
चंदौली जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। सैयदराजा थाना पुलिस ने भतिजा मोड़ के पास से इन चोरों को पकड़ा, जिनके पास से चोरी का लाखों रुपये का सामान बरामद हुआ है।
मामला 22 जनवरी का है, जब सैयदराजा थानाक्षेत्र के नेवादा निवासी हेमंत कुमार की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने बड़े पैमाने पर सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भतिजा मोड़ के पास से तीन संदिग्धों को ऑटो समेत पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेवादा गांव के अखिलेश कुमार, धरहरा के रामबाबू और नन्दलाल के रूप में हुई है।
पुलिस की जांच में चोरों के पास से बैटरी, इन्वर्टर, कई इलेक्ट्रॉनिक मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोगाई मोड़ पर स्थित एक स्मार्टफोन की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी और चोरी के माल को बेचने के लिए ऑटो से दूसरी जगह ले जा रहे थे। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, विजय कुमार और अजय पटेल की टीम शामिल रही।