
चन्दौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 26.01.2025 को गरला तिराहे के पास से कन्हैया यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम कल्यानीपुर भैंसहट थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार, सतीश कुमार पुत्र भरत यादव निवासी ग्राम टोढ़ी थाना भगवानपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार, जयप्रकाश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम कलौरा थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार के कब्जें से 39.350 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद कर अभियक्तों को किया गया गिरफ्तार । पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर कल्यानीपुर करकटगढ़ बिहार से खरीदकर इसी आटो मे रखकर छिपाकर बिहार से चकिया, मुगलसराय होते हुए बनारस बेचने के लिए ले जा रहे थे जहा हम लोग ऊंचे दामो पर व्यापरियो को बेच देते हैं और जो फायदा होता है उसको हम लोग आपस मे बराबर बराबर बाट लेते है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में – थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, जलभरत यादव, कांस्टेबल राकेश यादव शामिल रहे।